हर सुबह और हर शाम में ये ही सोचती हूँ कि शायद अगला पहर अच्छा होगा
हर किसी से बात करती हूँ तो सोचती हूँ कि शायद ये मेरा दोस्त होगा
हर घंटी से उम्मीद रखती हूँ कि ये ही वह संदेशा हैं जो मुझे मेरी मंज़िल बताये गा
हर पंछी से पुचाती हूँ हर झोके को खोजती हूँ मन बस मचल जाता अहं और घर को तलाशने लगता हैं
त्रिशंकु के रिश्तेदार से लगते हैं , कभी यहाँ तो कभी वहा मंज़र को मानने लगते हैं।
दीप्ति
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment